कानपुर, जून 26 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में समय से आया मानसून कमजोर पड़ने लगा है। कहीं बारिश तो कुछ जगह बदली के बीच धूप निकल रही है। हालांकि रुक रुककर हो रही बारिश में ही किसानों ने खेतों में खरीफ की फसलों की तैयारी का काम तेजी से शुरू हो गया है।इससे खेतोँ में चहल पहल बढ़ गई है। जनपद के अधिकांश किसान खरीफ फसलों की तैयारी के लिए बारिश पर ही निर्भर रहते हैं। जिले में इस साल 15 जून से समय से मानसून आने के बाद भी जून माह में औसत 64.90 मिमी के सापेक्ष अभी तक करीब 40 मिमी ही बारिश हुई है। सिकंदरा, डेरापुर तहसीलों में काफी कम बारिश हुई है, मानसून के कमजोर पड़ने से अधिकांश क्षेत्रों में खरीफ फसलों की तैयारी का काम ठीक से नहीं हो पा रहा है। जबकि आसमान में छाए बादल किसानों के साथ छलावा कर रहे हैं।बूदाबादी तो कुछ जगह धूप निकल रही है । इस से परे...