सासाराम, जून 7 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस प्रखंड अंतर्गत नरवर पंचायत की धनछुआं गांव के किसान बांस पर टंगे जर्जर नंगे बिजली तारों के नीचे गुजरने से परहेज करते हैं। किसान अनहोनी की घटना व खतरे की आशंका को लेकर भयभीत रहत हैं। धनछुआं निवासी किसान नंदलाल सिंह, विजय कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, डब्लू कुमार पांडेय, रामाकांत पांडेय, रमेश सिंह, सुमित सिंह,अजय सिंह, अरविंद सिंह, शशि मोहन सिंह, काशी नाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि ने बताया कि कृषि सिंचाई के लिए एक दर्जन से अधिक किसानों ने बिजली बोर्ड से विगत 6 वर्ष पूर्व कनेक्शन लिया था। लेकिन उनके खेतों तक आज तक बिजली के पोल गाड़े नहीं गए। ना ही कवर्ड तार से विद्युत कनेक्शन दी गई। वहीं बोर्ड द्वारा नियमित रूप से बिजली बिल वसूल की जा रही है। बताया कि जेई द्वारा कहा गया कि अभी ...