उरई, नवम्बर 4 -- उरई। घाट संचालक खेतों से रास्ता बनाकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने डीएम से न्याय की गुहार लगाकर घाट संचालन पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को भेड़ि खुर्द के किसान डीएम कार्यालय पहुंच बालू घाट संचालक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि घाट संचालक खेतों से जबरदस्ती रास्ता बनाकर बालू से भरे ट्रकों को निकाल रहे हैं। मना करने पर मारपीट करते हैं। वहीं खेतों में फसल नहीं कर पा रहे हैं जो फसल खड़ी है वह ट्रकों से रौंद कर खराब कर दी है। किसानों ने मांग की है कि बालू घाट संचालक के खिलाफ कार्रवाई करके खेतों से बनाई जा रही सड़क को रोका जाए। साथ ही घाट संचालक खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान संदीप सिंह, वीर सिंह,उदय पाल,शुभम सिंह, राजेंद्र सिंह, रामकरण, रघुवीर सिंह, घासीटा सिंह सहित किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...