महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चरम पर है। खेतों से जेसीबी, पोकलैन और लोडर मशीनों के जरिए मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर बेचा जा रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। इस पूरे मामले में न तो प्रशासन सजग है और न ही खनन विभाग गंभीर नजर आ रहा है। किसानों की उपजाऊ जमीन का दोहन कर खनन माफिया मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि शासन की मंशा को ठेंगा दिखाया जा रहा है। श्यादेउरवा, पनियरा, नौतनवा, सोनौली, निचलौल व घुघली क्षेत्र के बहादुर शाह नगर, महुअवा, दुर्गापुर, कोटिया, विशुनपुर, करौता, पौहरिया जैसे गांवों में यह खनन खुलेआम हो रहा है। खेत मालिकों को मामूली रकम का लालच देकर 4-5 फीट तक गहराई में मिट्टी निकाल दी जाती है, जिससे उपजाऊ जमीन बर्बाद हो रही है।...