मैनपुरी, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों से घर लौट रही 17 वर्षीय किशोरी को कार सवार युवक अगवा कर ले गए। घटना की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। परेशान पीड़िता एसपी के पास पहुंची तो एसपी के निर्देश पर आरोपी युवक और उसके बहनोई के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर शिकायत की कि पांच सितंबर को उसकी पुत्री खेतों पर गई थी। वापस लौटते समय उसकी पुत्री को थाना क्षेत्र के ग्राम अहिल्यापुर निवासी प्रांशु पुत्र वीरेंद्र और उसका बहनोई राहुल जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं की। एसपी के निर्देश पर घटना के 12 दिन बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आर...