फतेहपुर, फरवरी 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। खेतों के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन का स्टे वायर काटे जाने के बाद तार गिरने से दो बाइक सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां में होने वाली घटना में झुलसे युवकों के परिजनों द्वारा मामले की जानकारी थाने में दी गई है। थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी विश्वरूप ने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक कुमार गांव के विपिन कुमार व राकेश कुमार के साथ बाइक द्वारा दवा लेने आम्बापुर जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां गांव के समीप पहुंचा तभी दो युवकों द्वारा खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के लगे स्टे को काट दिया। स्टे कटने के बाद तार टूटकर बाइक सवारों पर गिर गया। जिससे अभिषेक व विपिन बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हे ज...