मधुबनी, जुलाई 2 -- हरलाखी। मनोहपुर गांव में किसानों की खेतों से सड़क निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा मिट्टी काटी जा रही थी। इसके बाद मंगलवार को हरलाखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने स्थल का जायजा लिया। उन्होंने यहां किसानों की समस्या सुनी गई है। उसका हल करने की बात कहीं। सड़क निर्माण के क्रम में किसानों को कोई समस्या ने हो इसके लिए संवेदक को हिदायत दी गई है और विभाग से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पक्की सड़क से इलाके के सभी गांव जुड़कर समृद्धि की ओर आगे बढ़ेंगे। विधायक मनोहरपुर से हिसार जाने वाली सड़क निर्माण कार्य देखने मनोहरपुर गांव भी पहुंचे। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र प्रतिहस्त उर्फ रूनू जी, युगल किशोर यादव, अवधेश मिश्र, रौशन नायक समेत दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...