हाथरस, जनवरी 16 -- हसायन। कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग पर स्थित गांव पिछौंती में बुधवार की देर रात्रि को गांव के चकरोड पर होकर एक व्यक्ति के खेत से मिट्टी खुदान करने के लिए जेसीबी मशीन व डंफर ले जा रहे जेसीबी मशीन को रास्ते में ही खेतों पर पहुंचकर रूकवा दिया। ग्रामीण किसानों ने खेत में खडी हुई आलू की फसल में होकर जेसीबी व डंफर मिट्टी लेकर निकालने पर किसानों ने फसल का नुकसान होने की बात कहते हुए जेसीबी मशीन को खेत पर होकर निकलने से रोक दिया। गांव पिछौती के ग्रामीण किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने खेत की मिट्टी को सड़क पर निर्माण करने के कार्य में प्रयोग होने के लिए बेच दिया।ग्रामीण किसानों ने कहा कि गांव के बाहरी इलाके के चकरोड की चौड़ाई मौके पर दो मीटर का चकरोड का कच्चा रास्ता है।जिस पर बड़े वाहन भी ...