दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। कृषि वैज्ञानिक अब खेतों में सेंसर लगाकर कृषि संबंधी जानकारी जुटाएंगे। इससे किसानों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन संचालित अग्रणी अनुसंधान एवं विकास संस्थान सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग), पटना के वैज्ञानिकों की टीम ने रविवार को राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा का दौरा किया। इस दौरान टीम ने राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार के साथ मखाना की खेती की वास्तविक समय में निगरानी करने (रियल-टाइम मॉनिटरिंग) और किसानों को तुरंत उनकी जरूरत के अनुसार सलाह उपलब्ध कराने की नई तकनीक के विकास पर विस्तृत चर्चा की। टीम ने तकनीक का प्रारंभिक प्रदर्शन भी डॉ. कुमार ...