गंगापार, अक्टूबर 31 -- बादल, हवा और बरसात के चलते धान के खेतों में पानी भर जाने और फसल जमींदोज हो जाने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। हो रही अनवरत बरसात के चलते खेतों खलिहानों में धान की फसल के साथ ही किसानों की मेहनत से और पूंजी भी डूब जाने से किसानों में काफी निराशा है। पिछले चार दिनों हो रही बेमौसम बरसात होने से धान के खेतों और खलिहानों में पानी भर जाने से किसानों की सारी मेहनत पानी में डूब गयी है। गुरुवार रात व शुक्रवार को पूरे दिन बरसात और दिन भर बादल छाये रहने से किसानों में काफी चिंता व्याप्त है। क्षेत्र के कुशलपुर सहित तमाम गांवों के किसानों का कहना है कि जब फसल खेतों में पककर तैयार हो जाती है, तो पिछले तीन वर्षों से इसी तरह असमय बरसात व तेज हवा के चलते फसल तबाह हो जाती है। मांडा क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी भाग के उपरौध क्षेत्र क...