फतेहपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर। बहुआ के सुकेती निवासी रामप्रकाश ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि लघु सिंचाई विभाग से अनुदान में एक समरसिबल का बोर कराया था। जिसके लिए विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को लेकर विद्युत विभाग में आवेदन किया था। जिस पर स्वीकृति मिल चुकी है और पोल व तार भी मिल चुके है लेकिन ट्रांसफार्मर, डिक्स, इंसुलेटर, स्टेरॉइड की प्लेट अभी तक नहीं मिली है। जिसके कारण खेतों में पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विभागीय कार्यालयों में टालमटोल किया जा रहा है। शेष सामग्री दिलाए जाने की मांग रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...