छपरा, जून 21 -- छपरा, नगर संवाददाता। सारण में 1 लाख हेक्टेयर में धान के बिचडे डालने के लक्ष्य के विरूद्ध 60 फीसदी ही बिचड़े डाले गये। सारण अभी लक्ष्य से पीछे है। हालांकि सभी प्रखण्ड में धान का बिचड़ा बांटने का काम तेजी से हो रहा है लेकिन बारिश कम होने पर किसान खेतों में पर्याप्त नमी को लेकर थोड़ा परेशान हैं। आमतौर पर धान का बिचड़ा डालने के लिए रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र को किसान शुभ मानते हैं लेकिन ये दोनों नक्षत्र बीत चुके हैं। अब तक धान का बिचड़ा डालने का काम पूरा नहीं हुआ है। हालांकि 2 दिनों से सारण में मौसम अच्छा हो रहा है जो किसानों के लिए राहत भरा है। 90 हजार हेक्टेयर में जिले में धान की खेती कृषि विभाग ने खरीफ सीजन 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती करने का लक्ष्य रखा हैं। सिंचाई की व्यवस्था कर 60 प्रतिशत तक छोटे - बड़े किसान धान के ...