मिर्जापुर, जून 8 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भांवा बाजार स्थित कंपोजिट और देशी शराब की दुकान आसपास के किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। शराब पीने के बाद खाली बोतल और पन्नी को खेतों में फेंक देते है। इससे फसलों का उत्पादन जहां प्रभावित होगा। वहीं खेतों की उर्वरा शक्ति भी खराब होगी। किसानों ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर दुकान को अन्यत्र हटवाने की मांग की है। डढ़िया गांव के किसान सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब की दुकान संचालित होने से आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में खाली बोतल और पन्नी का अंबार लग गया है। शराब पीने के बाद कांच की बोतल और प्लास्टिक की गिलास सामने व बगल के खेतों में फेंक कर शराब पीने वाले चले जाते है। अब धान की रोपाई के लिए नर्सरी डालने का सीजन शुरु हो गया है।...