संभल, जून 8 -- संभल। जनपद के किसानों के लिए खेती में नवाचार की राह आसान होती जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र एवं आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के वैज्ञानिकों की टीम खेतों तक पहुंचकर किसानों को उन्नतशील खेती की तकनीकों से अवगत करा रही है। यह विशेष कार्यक्रम 29 मई से 12 जून तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 2000 से अधिक किसानों को जागरूक किया जा चुका है। वैज्ञानिकों की टीम किसानों को गन्ना, आलू और बागवानी फसलों में अधिक उत्पादन लेने के व्यावहारिक तरीके समझा रही है। इसमें बीज चयन, समय पर सिंचाई, उर्वरक प्रबंधन, रोग नियंत्रण जैसी बारीक जानकारियां दी जा रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि इस पहल का सकारात्मक असर दिख रहा है। "किसान अब वैज्ञानिकों से सवाल कर रहे हैं, नोट्स बना रहे हैं और अपने खेतों में सुझाई ...