बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। शहर में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं, लोग अब फसली जमीन पर भी कॉलोनियां विकसित कर रहे हैं। ऐसी ही दो कॉलोनियों को बीडीए की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। बीडीए के सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह ने बताया कि सीबीगंज के बंडिया में अमित अग्रवाल उर्फ राजा व कमल बेदी उर्फ सोनू पंजाबी द्वारा लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, नाली व बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था जिसको बीडीए ने ध्वस्त कर दिया है। इसके साथ ही सीबीगंज के ही ट्यूलिया में बाबू राम, संजीव, विरेन्द्र और रविन्द्र आदि ने लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, नाली व बाउन्ड्रीवाल का कार्य कराया जा रहा था जिसको भी ध्वस्त कर दि...