बागेश्वर, मई 16 -- खेतों में गेहूं की पराली से फैली आग ने गोशाला को चपेट में ले लिया। इसमें गोशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसमें दुधारू गाय तथा बछड़ा जिंदा जल गए। गोशाला से सटे घर की खिड़की से आग आवासीय कमरे में भी घुस गई। वहां रखा सामान भी जल गया है। रवाईंखालक्षेत्र के फटगली ग्राम पंचायत के कनार तोक निवासी ललित चंद्र की गोशाला जलकर खाक गई है। गोशाला में बंधी दुधारू गाय तथा बछड़ा जिंदा जल कर मर गए हैं। जबकि उनके आवासीय मकान को भी आग से क्षति पहुंची है। उनकी पत्नी नेहा चंद्र खेतों में काम करने गई थी। उसके दो छोटे बच्चे स्कूल गए थे। उनके घर लौटने तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग पर बाल्टियों से पानी फेंका। घंटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हो सकी। जिसमें गोशाला में रखी सूखी घास तथा अन्य सामान भी जल गया है। घर के भीतर पहुंच आग से...