गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड नौ निवासी दर्जनों किसानों ने रेलवे लाइन के पूरब तरफ स्थित अपने खेतों में जलजमाव की समस्या को लेकर चेयरमैन सुमन यादव को एक ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उनसे समस्या का तत्काल समाधान कराने की मांग की है। वार्ड नौ निवासी योगेन्द्र उर्फ मटरू पाल, राम कुमार प्रजापति, मुसाफिर यादव, संतोष यादव, अमरनाथ प्रजापति, गौतम यादव आदि ने बताया कि उनके खेत लगातार पानी में डूबे रहते हैं। इससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। खेत में पानी लगे होने के कारण बहुतेरे किसानों के धान की फसल चौपट हो गई। किसानों का आरोप है कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते पानी के प्राकृतिक बहाव के रास्तों को बाधित कर रहे हैं। इसके चलते ही उनके खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी आजीविक...