बहराइच, जुलाई 16 -- गांव हो या शहर कस्बा हो या हाइवे की सड़कें हर तरफ छुट्टा जानवर किसानों व आम जनमानस के लिए के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। लोग पशुपालन से दूर हो रहे हैं, जिससे जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार ने गोशाला बनाई है, लेकिन इससे कोई स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है। गोशालाओं में उनके चारे व पीने के पानी का बड़ा संकट रहता है, जिससे बाड़ तोड़कर गोवंश भाग जाते हैं। आलम ये है कि सैकड़ों की संख्या में गोवंश अभी भी घूम रहे हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और असमय काल के गाल में गोवंश समा जा रहे रहे हैं। वहीं तमाम गोवंश लोगों पर हमला कर रहे हैं। जिले के कई इलाके में तमाम ऐसे सांड़ घूम रहे हैं कि लड़ाई के दौरान यातायात तो बाधित ही होता है लोगों का नुकसान भी काफी हो जाता है। यही नहीं खूंखार कुत्तों का भी श...