लखीमपुरखीरी, मई 8 -- बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव के बाहर नहर किनारे पशुओं की हत्या कर दी और तस्कर मांस लेकर भाग निकले। सुबह खेतो में अवशेष मिलने पर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को दफन कराकर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव के बाहर गन्ने के खेत मे तस्करों ने प्रतिबंधित पशुओं का वध कर दिया और उनका मांस लेकर भाग गए। सुबह जब ग्रामीण मार्ग पर निकले तो उन्हें प्रतिबंधित पशुओं के अवेशष पड़े दिखाई दिए। पशुओं की हत्या की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों का तांता लग गया। सूचना पाकर भीरा एसओ सुनील मलिक मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और अवशेषों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें ग्रामीणों की मदद से वही दफ़नवा दिया। गदियाना में अवशेष मिलने के बाद लोगो मे आ...