सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- सीतामढ़ी। जिले में गुरुवार की शाम के बाद देर रात भी तेज गरज के साथ बारिश हुई। तेज हवा व बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। जिले में 24 घंटा में औसतन करीब 8 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। वहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश व हवा से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कटाई कर खेतों में रखे गए गेहूं के दाने भींगने के कारण सड़ने लगे हैं। खेतों में पानी लगने से भी काटे हुए बालियों को नुकसान हुआ है। किसान खेतों से कटे हुए गेहूं के फसल को सूखाने में जुटे हुए है। प्रकृति की मार झेल चुके किसानों को उम्मीद है कि वर्षा से नुकसान इन बालियों को सूखाने पर उनके मेहनत का कुछ भाग उनके हिस्से आ जाएगा। रामप्रवेश दास, हरिशंकर सिंह, रविंद्र शर्मा, संजय सिंह आदि किसानों ने बताया कि वर्षा के पानी से भीगी गेहूं की बालियो के दाना पिला हो गया। स...