औरैया, अक्टूबर 30 -- औरैया, संवाददाता। जनपद में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में कटी पड़ी बाजरा और धान की फसल भीगकर खराब होने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो फसल नष्ट हो जाएगी। क्षेत्र के शहब्दा, बखरिया, तिलकपुर, सलैया, चन्दपुरा, हीरापुर, उधमपुर, निगड़ा, लुधपुरा, अजनपुर, जैतापुर, भडारीपुर, क्योंटरा सहित कई गांवों के किसान फसल के नुकसान को लेकर परेशान हैं। किसान राधाकृष्ण शुक्ला, रामेश्वर दयाल तिवारी, बैजनाथ राजपूत, रामचंद्र राजपूत, लालता प्रसाद दुबे, हरे कृष्ण शुक्ला समेत कई किसानों ने बताया कि फसल कट चुकी है और खेतों में पड़ी-पड़ी भीग रही है। बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे बाजरा और धान की दानेदार गुणवत्ता खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि जब तक धूप ...