रुडकी, सितम्बर 8 -- सोमवार को हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। सोमवार दोपहर लखीमपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रमोद सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बरसात का पानी किसानों की फसलों में आने से फसल खराब हो चुकी है। साथ ही, किसानों के सामने जानवरों के लिए चारे का संकट भी पैदा हो गया है। इससे हकीमपुर तुर्रा के किसान काफी परेशान हैं क्योकि किसानों पर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए खेती का ही साधन है। ग्रामवासियों ने मांग की है कि उक्त पानी का उचित समाधान कराए जाए। इससे ग्रामवासियों की फसलों का नुकसान न हो सके। ज्ञापन देने वालों में मोलहड़ सिंह, प्रवेश कुमार, परविंदर, प्रताप कुमार, पवन कुमार, जुगल किशोर, मुकेश कुमार, अमित कुमार, र...