हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- कुरारा, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के डामर गांव में निकासी की व्यवस्था न होने के कारण खेत पानी से भरे हुए हैं। किसान पंपिंग सेट के जरिए पानी निकालने को मजबूर हैं। क्षेत्र के डामर गांव में कुतुबपुर खोड़ जाने वाली सड़क के किनारे के खेतों में बरसात के पानी का भराव होने से किसान परेशान रहते हैं। रबी फसल की बुवाई का समय नजदीक आ जाने से खेतों में भरे पानी के चलते जुताई नहीं हो पा रही है। किसान मशीनों से खेतों का पानी नहर में पाइप डालकर निकालने में जुटे हुए हैं। गांव निवासी किसान उदय सिंह, देवकरन, जगदीश, भारत सिंह, श्रीचंद, राजेश सिंह, खड्ग सिंह आदि किसानों ने बताया सड़क निर्माण के समय पुलिया निर्माण न होने के कारण बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिससे खेतों में पानी भरा रहता है। डामर से लेकर कुरारा कस्बे तक हाईवे क...