हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ तहसील के नदना गांव के खेतों में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पक्षियों के मृतावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन पक्षियों को जहर देकर किसी शिकारी ने मारी है, जबकि विभाग का कहना है कि पक्षियों का शिकार कोई भी शिकारी जहर देकर नहीं करता है क्योंकि इस स्थिति में वह मांस का सेवन नहीं कर पाएगा। विभाग सर्दी से पक्षियों के मरने की आशंका जता रहे हैं। मृत पक्षियों के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनका आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सर्दियों के मौसम में जनपद में प्रवासी पक्षियों की आवाजाही शुरू हो जाती है। जिनका चोरी-छिपे लोग शिकार भी करते हैं। शिकारी इन्हें कई तरीकों से ...