गाजीपुर, जून 4 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव स्थित दकर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाकों में कटान को रोकने के उद्देश्य से गिराए जाने वाले बोल्डर को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनकी खेती योग्य भूमि पर बोल्डर गिरने से फसल नहीं हो पाएगी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया कि किसानों के साथ बैठक कर समस्या का समाधन निकालें। ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्थान पर बोल्डर डाले जा रहे हैं, वह उपजाऊ भूमि है। लंबे समय से उनकी आजीविका का मुख्य आधार बना हुआ है। उनका आरोप है कि न तो सर्वे के समय किसानों को कोई जानकारी दी गई और न ही उनसे कोई राय ली गई। किसानों ने स्पष्ट किया कि बिना उनकी सहमति के यदि यह कार्य किया गया तो इसका कड़ा विरो...