फरीदाबाद, अगस्त 16 -- नूंह, संवाददाता। खेतों में बैठकर ठगी करने वाले 16 साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 24 मोबाइल फोन, 40 से अधिक सिम कार्ड आदि बरामद हुए हैं। इन्होंने देशभर के लोगों को झांसा देकर ठगी की है। पुलिस जांच में जुटी है। डीएसपी मुख्यालय नूंह हरिंदर कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इस बाबत गठित टीम ने गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात कार्रवाई करते हुए पहले अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आसिफ को गांव नहेदा से गिरफ्तार किया। फिर सचिन, साहिल गहलोत,अमित, साहिल, आरिफ, दिलशाद,सरफराज,धर्मेंद्र को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शनिवार को सुबह के समय सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें सात साइबर ठगों को गिरफ्तार कर उन...