एटा, जुलाई 26 -- शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने गांव समोगर के खेतों में पेड़ों के नीचे बिना मान्यता आरएसएस पब्लिक स्कूल संचालित होते हुए पाया। इसमें 70 से 80 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते मिले। खंड शिक्षा अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर शनिवार को क्षेत्र के गांव समोगर में पहुंचे। जहां पर उनको खेतों में पेड़ के नीचे आरएसएस पब्लिक स्कूल समोगर के नाम से विद्यालय चलता हुआ मिला। इसमें 70 -75 बच्चे कक्षा एक से लेकर 8 तक अध्ययन करते हुए मिले। विद्यालय प्रबंधक दशरथ सिंह शाक्य से मान्यता के बारे में जब जानकारी ली। इस बारे में वह कोई जवाब नहीं दे सके। विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी किया। पुन: विद्यालय संचालित होते हुए मिलने पर जुर्माने लगाया जाएगा। एबीएसए ने विद्यालय को बंद कराकर बच्चों के अभिभावकों से कहा...