मऊ, अक्टूबर 31 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में बीते मंगलवार की सुबह से ही मोंथा का असर जिले में दिख रहा है। लगातार हो रही बारिश से खेतों में धान की फसलें बिछ गई हैं। बारिश के बाद धान की फसल खेतों में बिछने से किसानों को पसीना छूट रहा है। पक कर कटने की तैयार खड़ी फसल गिर जाने से उत्पादन प्रभावित होगा। काटकर रखी फसलें भी पानी में डूब गई है, जिसे खराब होने की आशंका बनी है। वहीं किसान आलू, चना, मटर बुवाई की तैयारी में थे बारिश की वजह से वह धरी की धरी रह गई। जिले में बादल तो पिछले कई दिन से मंडरा रहे थे। मंगलवार को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए सूरज भी निकल आया था इससे लगा था कि बारिश का खतरा टल गया। किसानों ने भी राहत की सांस ली थी लेकिन गुरुवार सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार की सुबह भी जब लोगों की आंख खुली तो ...