शामली, जून 26 -- इस बार मानसून ने भी झूमकर दस्तक दी है। बुधवार को दूसरे दिन भी घूमड़कर आए बादल झूमकर बरसे। शहर समेत जनपदभर में मूसलाधार बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। इस बारिश को जहां फसलों के लिए सोना माना जा रहा है। वहीं शहर एवं कस्बों में आफतों की बारिश हुई। शहर के गली मोहल्लों से लेकर बाजार सभी जलमग्न हो गए। कबाड़ी बाजार में तो दुकानों के अंदर भी पानी भर गया। बारिश के कारण बाजार भी देरी से खुले। सुबह पांच बजे से11 बजे तक रुक रुककर तेज बारिश हुई। पिछले दो दिनों से लगातार बूंदाबांदी हो रही है। रूक-रूककर जारी बारिश के साथ ही बुधवार तडके झमाझम बारिश आई। सवेरे 5 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश दोपहर 11 बजे तक चली। झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से निजात तो मिल सकी, लेकिन पूरे शहर में जलभराव हो गया। शहर के बाजारों से लेकर गली मौहल्ले तक...