घाटशिला, अक्टूबर 7 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ओल्दा गोहलामुड़ा गांव स्थित ग्लोबस स्पीरीट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सोमवार को पीयूष नंदी के नेतृत्व में आंदोलनकारी एक बार फिर कंपनी पहुंचे और कंपनी पर आरोप लगाया कि फैक्ट्री से निकलने वाला पानी पास के खेतों में जा रहा है।आंदोलनकारियों ने कंपनी के यूनिट हेड वंश बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पानी निकासी स्थल का निरीक्षण कराया। इस दौरान यूनिट हेड वंश बहादुर सिंह ने कहा कि "हमारी कंपनी से पानी सीधे खेतों में नहीं छोड़ा जाता। हाल के दिनों में हुई अधिक बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी है। फिर भी अगर किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो उसका जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी पर्यावरणीय नियमों का पूर्ण पालन करत...