कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- रविवार की भोर में आंधी-बारिश से जिलेभर में गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। बिजली के तारों पर पेड़ों की डाल गिरने से जिला मुख्यालय मंझनपुर समेत सभी विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति ठप हो गई। इससे चौतरफा पेयजल संकट गहरा गया। कहीं दोपहर तो कहीं शाम तक आपूर्ति सामान्य हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कई स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ों के गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ। चायल के तरना गांव में कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबकर किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। आंधी-बारिश थमने के बाद खेतों की ओर गए किसान फसल की तबाही देख फफक पड़े। रविवार की सुबह तेज आंधी चली। इसके बाद जिलेभर में एक से डेढ़ घंटे तक रह-रहकर बारिश होती रही। खेतों में कटाई के बाद मड़ाई के लिए बोझ बनाकर रखी गेहूं की फसल खेतों में ही बिखर गई। जिन किसानों की गेहूं क...