नवादा, जून 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में लगातार एक पखवारे से तेज धूप और भीषण गर्मी ने खरीफ की खेती की रफ्तार को रोक दिया है। खेतों से नमी गायब हो गई है और धूल उड़ रही है। ऐसे में जिले किसान धान के बिचड़ा नहीं डाल पा रहे हैं। जो डाल चुके हैं, वे उसे बचाने को लेकर परेशान हैं। खेतों में नमी के अभाव में बिचड़ा का अंकुरण भी प्रभावित हो रहा है। जिले में इस साल भी गत वर्ष के अनुकूल 84 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 84 सौ हेक्टेयर में बिचड़ा तैयार करने का लक्ष्य है। लेकिन, अब तक केवल दो प्रतिशत ही किसान खेतों में बिचड़ा डाल सके हैं। कई किसानों ने बताया कि शुरुआती बारिश से खेतों में थोड़ी नमी आ गई थी। तब उन्होंने बिचड़ा डालने की आपाधापी की। पर अब हर चार दिन पर सिंचाई करनी पड़ रही है। खेतों मे...