अमरोहा, अगस्त 24 -- खेतों में पानी भरा होने की वजह से सब्जी की फसलें बर्बाद होने लगी हैं। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं रविवार को भी तिगरी गंगा का जलस्तर स्थिर रहा। बिजनौर बैराज से 160813 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। खादर क्षेत्र के खेतों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। करीब दो माह से तिगरी गंगा के जलस्तर के उतार चढ़ाव में किसानों की फसलें बर्बाद होने लगी हैं। लगातार पानी भरा होने की वजह से सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसमें तुरई, लोकी आदि की फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं गन्ना व अन्य फसलों में भी पानी भरा हुआ है। जिसके चलते किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है। वहीं शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बने हैं। खेतों में लोग ट्यूब के सहारे ही जा पा रहे हैं।...