सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं। छुट्टा पशुओं का झुंड दिनदहाड़े खेतों में पहुंचकर गेहूं, मटर, सरसों व आलू की फसल को बर्बाद कर दे रहा है। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर असर पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जिले में कई गोशालाओं का संचालन हो रहा है। प्रशासन के जिम्मेदार छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में भेजने के दावे भी करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। ग्रामीणों ने कई बार पशुओं को पकड़वाकर गोशालाओं तक पहुंचाया, मगर कुछ ही दिनों बाद वे दोबारा खेतों में दिखाई देने लगते हैं। गौरी पाठक गांव निवासी कृष्ण कुमार पाठक, सीताराम पाठक, रामकुमार पाठक, राधेश्याम दुबे, लालमन यादव, मिठाई यादव आदि किसानों ने बताया कि हालात ऐसे हैं कि सर्द रातों में भी परिवार के ...