बहराइच, मई 5 -- 196 पंचायतों में अभियान चलाकर 9539 नमूने किए गए संग्रहीत 280 ग्राम पंचायतों के किसानों को मिट्टी जांच कराने की हो रही पहल बहराइच,संवाददाता। तराई के खेतों की मिट्टी से गायब हो रही उर्वरकता की जांच को लेकर सोमवार को कृषि अधिकारी किसानों के खेतों में पहुंचे। मिट्टी के नमूने भरे गए हैं। प्रयोगशाला जांच में सामने आने वाली रिपोर्ट के आधार पर सुधार को लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा। पहले दिन के अभियान में 9539 नमूने ग्रहित किए गए हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्र्तगत नेशनल प्रोजेक्ट आन स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना के विकासखण्डों के चयनित 20 ग्राम पंचायतो में मृदा नमूना एकत्रीकरण को अभियान शुरू किया गया है। नामित नोडल अधिकारी के समक्ष जनपद की एक उच्च उत्पादकता एवं एक निम्न उत्तादकता वाली ग्राम पंचायतो में मृद...