लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 19 -- बम्हनपुर, संवाददाता। रविवार सुबह धर्मापुर और पचपेड़ा गांव के लोगों ने खेतों में बड़े-बड़े पदचिन्ह बने देखे। इससे उनको गांवों के पास हाथियों का झुंड आने की आशंका हो गई। इससे डरे लोगों ने वन विभाग को इत्तिला दी। रेंजर ने पदचिन्ह हाथियों के न होकर गैंडे के बताते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मझगईं वन रेंज के रमुआपुर जंगल से शनिवार रात निकले जानवरों की हलचल से ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों के मुताबिक जंगली हाथियों का झुंड रामदास बाबा धर्मस्थान होते हुए गांव के पास पहुंचा। रविवार सुबह लोगों ने खेतों में बड़े-बड़े पदचिन्ह देखकर अंदाजा लगाया। जानकारी पर वहां लोगों की भीड़ पहुंच गई। दरअसल कुछ दिन पहले बौधिया कलां गांव के उत्तर हाथियों का झुंड देखा गया था। तभी ग्रामीणों में वही झुंड धर्मापुर और पचपेड़ा गांवों तक पहुंचने...