सीतापुर, अप्रैल 23 -- लहरपुर, संवाददाता। विकासखंड की ग्राम सभा ताहपुर में कृषि विभाग ने पराली प्रबंधन एवं आग से फसलों को जलने से बचाने के लिए जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। जिसमें कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा एवं ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी ने कहा कि रबी फसल की पराली डंठल आप अपने खेतों में न जलाएं, इससे पर्यावरण को नुकसान होता है। साथ ही पालतू पशुओं को भूसा भी सुचारू रूप से नहीं मिल पाता है। उन्होंने उपस्थित किसानों को जागरुक करते हुए खेत की पराली को ब्लॉक में संचालित गौशालाओं को दान में देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अपनी पराली के बदले आप वहां से गोबर की खाद प्राप्त कर सकते हैं। सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी किसान डंठल को खेतों में न जलाएं, इससे खेतों के आसपास लगी हुई फसलों के भी जल जाने का ख...