सिमडेगा, नवम्बर 17 -- बोलबा, प्रतिनिधि। खेतों में धान के पकते ही प्रखंड में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण ने तो चैन से सो पा रहे हैं और न ही घर से बाहर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति करने की कोशिश में जुटा है। ठंड बढ़ने के कारण ग्रामीणों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। हाथियों का झूंड खेतों एवं खलिहान में रखे गए धान से लेकर घर में रखे गए अनाजों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस दौरान हाथी घरों को भी क्षतिग्रस्त कर देते हैं। रविवार की रात हाथियों का दल लेटाबेड़ा, समसेरा पंचायत के आलिंगुड़ पहाड़टोली सहित अन्य कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने लेटाबेडा गांव मे शीतमती देवी के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को भी खा गया। वहीं समसेरा पंचायत के आलिंगुड पहाड़...