छपरा, जून 3 -- परसा,एक संवाददाता।खेतों में नमी नहीं होने से खेतों की जुताई अभी तक शुरू नहीं हो पाई है और किसान चिंतित हैं।इधर बिचड़े डालने का समय भी करीब आ रहा है।जून के प्रथम सप्ताह में किसान बिचड़े गिराना भी शुरू कर देते हैं।सामान्यत 15 जून से 25 जून तक धान के बिचड़े गिराने का समय बहुत उपयुक्त माना जाता हैं।बिचड़ा तैयार होने के बाद धान की रोपाई भी समय से शुरू हो जाती है,लेकिन किसानों के लिए परेशानी की बात यह है कि धान गेहूं की काटने के बाद खेतों में नमी नहीं बन पाई जिस कारण किसानों के खेतों के प्लॉट अभी वैसे ही पड़े हैं।हालांकि कहीं-कहीं प्रखंड के निचले इलाकों में नमी होने की वजह से किसानों ने अपने खेतों की प्लॉट की जुताई शुरू कर दी है।प्रखंड की शोभे परसा,परसा मथुरा,चांदपुरा, उत्तिमपुर,कुवारी वीर,कुवारी आजम,मिर्जापुर,बनौता,खजौली,अन्याय,...