कोडरमा, नवम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में मोंथा तूफान के कारण अक्टूबर में कई दिनों तक बारिश हुई थी। इसकी वजह से धान की कटनी देर से शुरू हुई। अब मौसम अनुकूल होने के बाद भी कई निचले इलाके के खेतों में नमी तो ऊपरे इलाके खेतों में सूखे की समस्या बनी है। इसका असर रबी फसलों की बुवाई पर पड़ रहा है। पिछड़ती खेती के कारण किसानों को उपज कम मिलने की चिंता सता रही है। शुरुआत में खेतों में नमी रहने के कारण हार्वेस्टर से धान की कटाई में विलंब हुई। अब धनकटनी रफ्तार जरूर पकड़ रही है। समस्या यह भी कि मजदूर मिलते नहीं हैं और हार्वेस्टर से कटाई कराने में मिट्टी में नमी वजह बन रही है। किसानों के समक्ष मुसीबत यह कि पहले उपज घर लायें या फिर रबी की खेती शुरू करें। हाल यह कि जिले में अबतक करीब 50 फीसदी से अधिक ही धान की कटनी हो पायी है। दोहरी मार से ...