बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- खेतों में नमी और धनकटनी में देरी से पिछड़ रही रबी की खेती किसानों की चिंता, देर से होगी बुवाई तो उपज पर पड़ेगा असर एक लाख 47 हजार हेक्टेयर लक्ष्य, अबतक 25 फीसद में खेती फोटो: रबी खेती : सरदार बिगहा में रबी की बुआई करने के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयार करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मोंथा तूफान के कारण अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में कई दिनों तक बारिश हुई थी। इसकी वजह से धान की कटनी देर से शुरू हुई। अब मौसम अनुकूल होने के बाद भी कई निचले इलाके के खेतों में नमी तो ऊपरे इलाके खेतों में सूखे की समस्या बनी है। इसका असर रबी फसलों की बुवाई पर पड़ रहा है। अबतक तय लक्ष्य का करीब 20 से 25 फीसद राई/सरसों, मसूर, चना, मक्का के बीज बोये गये हैं। जबकि, गेहूं के बुवाई अभी शुरू ही हुई है। पिछड़ती खेती के कारण किसानों को उपज कम म...