जहानाबाद, जून 24 -- फल्गु नदी किनारे के गांवों में हुई परेशानी, दोबारा बिचड़ा डाल रहे हैं किसान नर्सरी तैयार नहीं होने के कारण धान रोपनी कार्य में होगी देरी घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी, मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के फल्गु नदी किनारे के कई गांवों में किसानों के धान का बिचड़ा खराब हो जाने के कारण दुबारा बिचड़े डालने का काम किया जा रहा है। दरअसल चार दिन पूर्व फल्गु नदी में उफान के साथ पानी आने के कारण कई इलाकों में नदी का पानी फैल गया था जिसके कारण किसानों के खेतों में डाले गए धान के बीचड़े भी डूब गए थे। नदी के पानी के साथ आए खरपतवार एवं एवं पांकी के जमाव के कारण ज्यादातर धान के बिचड़े खराब हो गए। अब किसानों को धान रोपनी को लेकर दोबारा खेतों में धान का बीचड़ा डालना पड़ रहा है। इस सिलसिले में इलाके के किसान मनोज कुमार का बताना है कि उनके द्वारा पहले बाजा...