अयोध्या, नवम्बर 6 -- मवई, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में किसानों द्वारा धान की पराली जलाने का दौर लगातार जारी है। पचलो, पूरेकामगार सहित कई गांवो के समीप दर्जनों स्थानों पर खेतों में धान के अवशेषों को आग के हवाले कर दिया है। इससे जहां हवा प्रदूषित हो रही है और पशुओं के चारे का भी संकट पैदा हागा। लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में उठ रहे धुएं के कारण आसमान में धुंध है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पराली जलाने पर रोक सिर्फ कागजों में है। जबकि जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा। किसानों ने बताया कि उन्हें खेत खाली करने की जल्दी रहती है। जबकि पराली निस्तारण के उपकरण गांवों में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में वे मजबूर होकर पराली को आग के हवाले कर देते हैं। दूस...