अररिया, नवम्बर 2 -- चक्रवाती तूफान मोंथा का कहर तो थमा, पर दिख रहा बर्बादी का मंजर बहियार में हर तरफ दिख रहा है तबाही का नजारा, मुआवजे की मांग तेज भरगामा। निज संवाददाता भरगामा । निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से क्षेत्र मे लगातार जारी तूफानी बारिश सिलसिला रविवार को थम गया । लेकिन बारिश रुकने के बाद सुबह-सुबह जब किसान अपनी खेतों में लगी धान की फसल को देखने के लिए पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर वह अपना माथा पीटने लगे । अधिकांश किसानों की खेतों में लगी धान की फसल तूफानी बारिश और तेज हवाओं ने तबाह कर दिया । कुदरत के इस कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के भरगामा पंचायत , शंकरपुर , जयनगर , खजुरी , मानुलहपट्टी , पैकपार , सिरसिया कला , रधुनाथपुर , कुशमौल , धनेश्वरी हरिपुर कला आदि गांवो मे अधिकांश खेतों मे धान की फसल पूरी तरह से गि...