औरैया, नवम्बर 5 -- खेतों में सियार का हमला, दो भाई गंभीर रूप से घायल गांव में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने प्रशासन से सियार को पकड़वाने की मांग की फोटो: 14 जरुहौलिया गांव में सियार के हमले में घायल खड़े ममेरे भाई। औरैया, संवाददाता। बुधवार सुबह खेतों में काम कर रहे दो भाइयों पर एक सियार ने अचानक हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के किसान दौड़े और सियार को ललकारा, जिससे वह झाड़ियों में भाग गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सियार को पकड़कर इलाके में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाए। घायल भाइयों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका सियारों की गतिविधियों के लिए जाना जाता है और प्रशा...