पीलीभीत, मई 4 -- अमरिया। क्षेत्र के गांव तिकुनियां नसीर जंगल से दूर तेंदुए की चार दिन पूर्व से चहलकदमी बनी हुई है। आबादी के पास तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रविवार को सामाजिक वानिकी की टीम ने मौका मुआयना किया। विकास खंड अमरिया क्षेत्र के गांव तिरकुनियां नसीर के ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पूर्व आबादी के नजदीक नहर किनारे खेतों में तेंदुए की मौजूदगी देखी गई थी। आबादी के निकट देवहा बैगुल फीडर नहर के किनारे पांच सौ मीटर के दायरे में तेंदुए की चहलकदमी बनी हुई है। रविवार को दिन के दो बजे ग्राम तिरकुनियां नसीर के पूर्व प्रधान अनीस अहमद के गन्ने के खेत में स्प्रे कर रहे मजदूरों के सामने अचानक तेंदुआ आ जाने से दहशत फैल गई। मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पूर्व प्रधान की सूचना पर सामाजिक वानिकी की टीम ने ग...