नैनीताल, नवम्बर 14 -- भवाली, संवाददाता। धारी ब्लॉक के गुनिगांव में कृषि विभाग की ओर से खेती बचाने को लगाई गई तारबाड़ से ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि विभाग की ओर से किसी को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने के लिए तारबाड़ की गई है। ग्रामीणों ने कृषि अधिकारी को पत्र लिख कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण किसान भुवन जोशी ने पत्र भेजकर कहा है कि जंगलों में तारबाड़ करके सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने के लिए जंगल में तारबाड़ कर दी गई है। खेती की जमीन के बजाय जंगल और रास्तों में तारबाड़ की गई है। इसके आसपास 80 नाली भूमि पांच किसानों की है, जिसपर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। कहा कि तारबाड़ को नियमानुसार लगाया जाए, तो आसपास के किसानों की खेती को भी जंगली जानवरों से बचाने में मदद मिल सकती है। ग्राम प्रधान योगेश चंद...