गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- युवाओं को इसके लिए कृषि विभाग ट्रेनिंग देगा, इसके बाद उनको सब्सिडी पर देगा ड्रोन - युवा खेतों में ड्रोन से दवाओं का छिड़काव कर आय अर्जित करेंगे - किसानों द्वारा दवा छिड़काव के दौरान हानिकारक दवाओं से होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी गाजियाबाद, मोहित शर्मा। जिले में कृषि को आधुनिक तरीके से करने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। अब खेतों में दवाओं का छिड़काव पारंपरिक तरीकों से नहीं, बल्कि ड्रोन की मदद से किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग पहल शुरू कर रहा है। इससे न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि जिले के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। फसलों में दवाओं का छिड़काव ड्रोन से करने के लिए कृषि विभाग युवाओं और किसानों को प्रशिक्षण देगा। इसके बाद युवा खेतों में रसायनों का छिड़काव ड्रोन से कर सकेंगे। अभ...