अमरोहा, जनवरी 13 -- गजरौला, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों की ब्लाक स्तरीय पंचायत सोमवार को शहर में चौपला पर हुई। वक्ताओं ने मेरठ से अमरोहा तक बनाई जा रही बिजली लाइन से खेतों में होने वाले नुकसान का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग उठाई। पंचायत में पहुंचे बिजली एवं बैंक अफसरों ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण जल्द करने का आश्वासन दिया। चौपला पुलिस चौकी के पास हुई पंचायत में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह ने कहा कि किसान बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। बैंकों से संबंधित भी उनकी काफी समस्याएं हैं। संबंधित विभाग के अफसर समाधान नहीं कर रहे हैं। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द करने की मांग की। कहा कि मेरठ से अमरोहा तक बिजली की उच्चशक्ति लाइन बनाई जा रही है, जिनमें किसान...