पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। गढवाखेडा गांव के आसपास बीते कई दिनों से बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है। पूर्व में बाघ मवेशियों पर हमला भी कर चुका है। इसके बाद भी जिम्मेदर विभाग ध्यान नहीं दे रहे है। अब रात में बाघ की खेत में चहल कदमी को देखा गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव फत्तेपुर और गदिहर के बीच सोमवार की रात बाघ दिखाई देने से राहगीर व ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रात करीब दस बजे एक राहगीर ने खेतों की ओर हलचल देखी। पास जाकर जब उसने मोबाइल की रोशनी डाली तो वहां बाघ चहलकदमी करता नजर आया। राहगीर ने मौके पर ही बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। वीडियो सामने आते ही ग्रामीण में हड़कंप मच गया। अक्सर वन जीव जंगल से निकलकर गांव के नजदीक खेतों में ढ...